
मनरेगा गोलमाल :बिना सड़क निर्माण और बीडीओ आवास के मरम्मत के नाम पर हो गया लाखों का भुगतान
मिठौरा ब्लाक मुख्यालय में बीडीओ के आवास की मरम्मत में भी किया गया है खेल
मिठौरा क्षेत्र पंचायत निधि का मामला, रोजगार सेवक ने दर्ज कराई शिकायत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : मिठौरा ब्लाक में क्षेत्र पंचायत निधि से बिना काम कराये सड़क निर्माण के नाम पर लाखों रुपए का गोलमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में सिंदुरिया के रोजगार सेवक ज्ञान प्रकाश ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत होने के बाद हड़कंप मच गया है। दरअसल शिकायती पत्र में आरोप है कि सिंदुरिया गांव में मुख्य गेट से साघन सहकारी समिति तक जून 2023 में 7.48 लाख रुपये से सीसी रोड का निर्माण कराया है जो मानकों की अनदेखी के कारण छतिग्रस्त हो गया है। इसी प्रकार गांव के अमृत सरोवर के निर्माण कार्य में वहां की मिट्टियों को निकालकर बेच दिया गया है, जिसमें करीब 8.11 लाख का भुगतान हुआ है। इसके अलावा गांव में दीपक लाल श्रीवास्तव के घर से आरसीसी पुलिया तक इंटरलाकिंग निर्माण के नाम पर 9.46 लाख रुपये का भुगतान हो गया है, लेकिन कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इसी प्रकार मिठौरा ब्लाक कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी के आवास की मरम्मत पूर्व के ब्लाक प्रमुख द्वारा 2020-21 में कुल आठ लाख रुपये से कराया गया था। इधर वर्तमान समय में फिर उसी भवन की मरम्मत के नाम पर 8.07 लाख का भुगतान किया गया है। पीड़ित ने मामले में जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल